जोधपुर. जिले में मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में देरी का सिलसिला लगातार जारी है. 4 दिन पहले एक संदिग्ध रोगी को अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसके बाद मरीज की 4 दिनों बाद भी रिपोर्ट नहीं आई. वहीं कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज को पैदल ही रात को घर जाने के लिए कह दिया गया. जिसके बाद मरीज 4 किमी पैदल चलकर घर पहुंचा.
जिले में मथुरादास माथुर अस्पताल के कंट्रोल रूम और माइक्रोबायोटेक्नोलॉजी में समांजस्य नहीं होने के कारण इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. 4 दिनों तक संदिग्ध भर्ती मरीज को पहले तो रिपोर्ट समय पर नहीं दी गई. वहीं रविवार की रात 10 बजे संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट तलाश कर वार्ड में पहुंचाई गई. जिसमें उसे नेगेटिव बताते हुए होम क्वॉरेंटाइन के लिए 10:30 बजे घर के लिए पैदल ही रवाना कर दिया गया. 4 दिन से आइसोलेशन वार्ड में रह चुके इस संदिग्ध रोगी ने अपना वीडियो जारी किया है. जिसमें प्रतापनगर निवासी सुमित सांखला ने बताया कि वह करीब 12 बजे अपने घर पहुंचा. 4 किलोमीटर की दूरी के दौरान पूरे रास्ते पुलिस उससे पूछताछ करती रही. जबकि कायदे से अस्पताल प्रबंधन को उसे एंबुलेंस से घर भेजना चाहिए था.
यह भी पढ़ें.बाड़मेर से भेजे गए कोरोना नमूनों को जोधपुर मेडिकल कॉलेज ने किया रिजेक्ट