जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता नीलम मूंदड़ा ने सोमवार को अपने पुत्र का विवाह संपन्न करवाया. दरअसल विवाह का मुहूर्त पहले से निकला हुआ था. इसके चलते परिवार ने तय किया कि वे सीमित लोगों के साथ विवाह की रस्म पूरी करेंगे. ऐसे में एक मंदिर में विवाह का आयोजन किया गया.
ओम बिरला ने वीडियो काल पर दिया आशिर्वाद जहां परिवार के 10 सदस्य शामिल हुए. खास बात यह रही कि इस विवाह में दंपत्ति को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी वीडियो कॉलिंग से शामिल होकर आशीर्वाद दिया. इसके अलावा कई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी विवाह की शुभकामनाएं दीं.
पढ़ें-स्पेशल: Lockdown में जयपुर का 4 हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित, छोटे व्यापारियों पर गहराया संकट
नीलम मूंदड़ा भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष भी हैं. मूंदड़ा परिवार ने यह तय किया कि अगर लॉकडाउन नहीं होता तो विवाह समारोह पर जो खर्च होता अब उस राशि से वे लॉकडाउन के दौरान 11 हजार गरीबों को भोजन करवाएंगे. विवाह के लिए दूल्हा अजय दुल्हन मानसी ने जो कपड़े पहने थे उनके मास्क भी कपड़ों की मैचिंग के थे.
दुल्हन ने लाल जोड़े की डिजाइन से मिलता मास्क लगाया और दूल्हे ने अपनी शेरवानी की मैचिंग का मास्क लगाया. परिवार के अन्य लोगों ने यह विवाह वीडियो कॉलिंग से ही देखा और दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की.