जोधपुर. देशभर में निजीकरण के विरोध एवं विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल और आंदोलन किए जा रहे हैं. 2 दिन पूर्व बैंकों ने भी हड़ताल की थी. जिसके बाद गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने भी हड़ताल की. इसी कड़ी में गुरुवार को शहर और जिले के सभी LIC शाखाओं में अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे. एलआईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सर्किट हाउस स्थित मुख्य मंडल प्रबंधक कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.
यूनियन के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेंद्र भूतड़ा ने बताया कि मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र को कौड़ियों के मोल में बेच रही है. इसी के विरोध में देशव्यापी निजीकरण विरोधी संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के बाद गुरुवार को एलआईसी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हड़ताल की.