राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर शहर में छात्रसंघ चुनाव के पोस्टरवार पर निगम का शिकंजा

जोधपुर में विश्वविद्यालय परिसर के बाहर छात्र संघ चुनाव का प्रचार करने वाले प्रत्याशी को अयोग्य घोषित करने के लिए निगम ने विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है. महापौर की पहल पर निगम ने संपति को खराब करने के मामले भी थाने में दर्ज करवाए हैं. बता दें, 27 अगस्त से छात्रसंघ के चुनाव होंगे.

jodhpur city news, जोधपुर की खबर

By

Published : Aug 7, 2019, 10:37 PM IST

जोधपुर.छात्र संघ चुनाव की घोषणा होते ही शहर भर में चुनाव के पोस्टर दिखने लगे है. इसको लेकर जोधपुर नगर निगम ने जयरायण व्यास विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है. निगम ने छात्रसंघ का चुनाव का प्रचार विश्वविद्यालय परिसर के बाहर करने पर प्रत्याशी को अयोग्य घोषित करने के लिए कहा है.

विश्वविद्यालय परिसर के बाहर चूनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशी को अयोग्य घोषित किया जाएगा.

बता दें कि लिंगदोह कमेटी के अनुसार छात्रसंघ का चुनाव प्रचार विश्वविद्यालय परिसर में ही हो सकता है. लेकिन पूरे शहर में छात्र संघ चुनाव के पोस्टर नजर आ रहा है. ऐसे में परिसर से बाहर प्रचार करने वालों को विश्वविद्यालय को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करना चाहिए.

जोधपुर : शिक्षिका को छेड़खानी मामले में नहीं मिला न्याय तो पीड़िता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

महापौर घनश्याम ओझा ने बताया कि इसको लेकर हमने कडा रूख अपनाया है. जिससे शहर की संपतियां खराब ना हो. इसको लेकर निगम ने संपति को खराब करने के मामले भी थाने में दर्ज करवाए हैं. जिससे इस पर लगाम लग सके.

गौरतलब है कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के चुनाव का असर मतदान के दिन तक पूरे शहर में नजर आता है. लेकिन इसको लेकर कोई भी प्रशासनिक एजेंसी कारवाई नहीं होती है. लेकिन इस बार निगम ने इसको लेकर प्रयास किया है. जिससे छात्रसंघ चुनाव प्रचार में शहर की व्यवस्था नहीं बिगडे.

200 से अधिक हिरणों की मौत को लेकर विश्नोई टाइगर फोर्स ने वन मंत्री को दी चेतावनी

छात्रसंघ के चुनाव की घोषणा हो चुकी है . इससे एक महीने पहले ही जोधपुर में जगह-जगह इस चुनाव को लेकर छात्रों में पोस्टरवार चल रहा हैं. विश्वविद्यालय के नए व पुराने परिसर के आस पास के इलाकों में दिवारों पर यूनिपोल और गैंट्रीज छांत्रसंघ चुनाव के संभावित प्रत्याशियों के पोस्टर लग गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details