जोधपुर.होटल कंपनी को जीएसटी सहित अन्य कर से जुड़े कार्य करने के लिए खुद को एक्सपर्ट बता एक सीए ने 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली. होटल के मैनेजर ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी सीए संदीप भंडारी पुत्र सुपारसराज भंडारी ने खुद को जीएसटी प्रेक्टिशनर व इंपोर्ट-एक्सपोर्ट एक्सपर्ट बताते हुए भीतरी शहर स्थित होटल रास हवेली ग्रुप के कुछ काम करवाए थे.
पुलिस के मुताबिक, जब कंपनी को लगा कि संदीप उपयोगी हो सकता है, उसे अपने जीएसटी से जुड़े काम करने के लिए बात की. इसके लिए संदीप ने एडवांस 16 लाख रुपए की फीस मांगी. कंपनी ने उसकी सेवाओं के लिए जुलाई में 11 लाख व अगस्त में 5 लाख रुपए बैंक के माध्यम से अदा कर दिए. लेकिन इस बीच संदीप ने कंपनी का काम कोई काम नहीं किया.
पढ़ें: बूंदीः विवाहिता का अपहरण कर एक महीने तक किया गैंगरेप...एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज