जोधपुर.देश के कई हिस्सों में टिड्डियों का आतंक जारी है. एक तरफ तो कोरोना का कहर, वहीं दूसरी तरफ टिड्डियों के हमले से प्रशासन और सरकार चिंतित है. टिड्डी दलों पर काबू पाने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अब राज्य सरकार की मदद करने के लिए केंद्र सरकार भी सामने आई है. अब टिड्डियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार भारतीय वायुसेना की मदद लेगी.
भारतीय वायु सेना से कृषि मंत्रालय ने एक करार किया है. इसके तहत वायुसेना के 4 हेलीकॉप्टरों की मदद से टिड्डियों पर केमिकल का छिड़काव किया जाएगा. चंडीगढ़ में भारतीय वायुसेना ने अपने तीन एमआई-17 हेलीकॉप्टरों को मॉडिफाई किया है, जिनका ट्रॉयल का एक दौर पूरा हो चुका है. दूसरा दौर जोधपुर में शुरू हुआ है. यह हेलीकॉप्टर महज 40 मिनट में 750 हेक्टेयर क्षेत्र में 800 लीटर कीटनाशक का स्प्रे करेगा.
यह भी पढ़ें :पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक VAT वसूल रही राजस्थान सरकार, थोड़ी सी स्टडी करें खाचरियावास : सराफ
एक हेलीकॉप्टर जोधपुर एअरबेस पर तैनात होगा. जो टिड्डी के प्रवेश के साथ ही उडान भर कर उन्हें नष्ट करेगा. यह हेलीकॉप्टर टि्ड्डी नियंत्रण विभाग के साथ मिलकर उनके बताए गए इलाकों में टिड्डियों का खात्मा करेगा. इसके लिए कीटनाशक टिड्डी नियंत्रण विभाग उपलब्ध कराएगा.
'एमआई-17 हेलीकॉप्टर की खासियत'
बता दें कि रूस में बने एमआई-17 हेलीकॉप्टर बहुत शक्तिशाली है. यह हेलीकॉप्टर अधिकतम 260 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. यह 4 हजार किलोग्राम तक भार ले जाने में सक्षम है. इसकी एक यूनिट फलोदी और एक जोधपुर एअरबेस पर तैनात है.