राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किश्तों में आवासों का आवंटन और रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की मांग को लेकर हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने प्रशासन से की मुलाकात - Housing Board Staff

आवासन मंडल में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने, ओपन काउंटर में किश्तों में आवास आवंटन और बेदखली अधिकार जैसी 31 सूत्रीय मांगों को लेकर हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी बोर्ड प्रशासन से मिले. जिस पर प्रशासन ने सकारात्मक जवाब देते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

हाउसिंग बोर्ड, Housing board
हाउसिंग बोर्ड

By

Published : Dec 24, 2019, 11:24 PM IST

जयपुर.हाउसिंग बोर्ड ई ऑक्शन के दौरान बिकने से रह गए आवासों को सील बंद नीलामी पद्धति से बेचने के लिए बुधवार नीलामी उत्सव चला रहा है. लेकिन अब बोर्ड के कर्मचारी एक बार फिर ओपन काउंटर में किश्तों में आवास आवंटन प्रक्रिया शुरू करने की अपील कर रहे हैं.

हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने प्रशासन से की मुलाकात

दरअसल, हाउसिंग बोर्ड का गठन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किश्तों में आवास उपलब्ध कराने के लिए ही किया गया था. लेकिन समय के साथ-साथ इस प्रणाली को बंद कर दिया गया, तभी से हाउसिंग बोर्ड के आवासों पर ग्रहण सा लग गया. हालांकि, वर्तमान वित्तीय वर्ष में ई ऑक्शन के जरिए हाउसिंग बोर्ड अब तक करीब 1500 आवास बेच चुका है. लेकिन अब बोर्ड के कर्मचारी एक बार फिर पुरानी पद्धति को लागू करने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नागरिक संशोधन एक्ट के नाम पर अशांति और अराजकता फैला रहे हैं: सतीश पूनिया

साथ ही बोर्ड और कर्मचारियों से जुड़ी दूसरी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने प्रशासन से मंगलवार को मुलाकात की. कर्मचारियों ने ओपन काउंटर में किश्तों में आवास आवंटन के अलावा, आवासन मंडल में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने, बेदखली अधिकार, दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने और तकनीकी कर्मचारियों की लंबित चल रही पदोन्नति जैसी 31 सूत्री मांग बोर्ड प्रशासन के सामने रखी, जिस पर प्रशासन ने सकारात्मक जवाब देते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

बहरहाल, हाउसिंग बोर्ड के काम की फिलहाल हर तरफ तारीफ हो रही है. लेकिन यदि कर्मचारियों की मांग पर प्रशासन फैसला लेता है, तो इसके और भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details