जोधपुर. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के तहत जनधन खातों में राशि जमा होने का क्रम शुरू हो गया है. जोधपुर की कई बैंकों के बाहर महिलाओं की कतारें लगी नजर आती है, जो राशि निकालने और यह जानने के लिए पहुंच रही है कि उनके खातों में कितने रुपए जमा हुए हैं.
जोधपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान पढ़ें:करौली: हिंडौन सिटी में Lockdown पर भारी लोगों की जरूरतें, बैंक में लगी भीड़
सरकार की घोषणा के अनुसार प्रतिमाह ₹1000 जनधन खातों में जमा कराने हैं, जिसके तहत कुछ लोगों को खातों में 3 महीने के ₹3000 भी एक साथ जमा हो चुके हैं. तो कुछ के खाते में ₹1000 राशि जमा हुए है. सबसे ज्यादा परेशानी इस बात को लेकर आ रही है कि ज्यादातर बैंकों के SMS खाताधारकों को प्राप्त नहीं हो रहा है. इसके चलते महिलाएं यह जानने के लिए भी बैंक पहुंच रही है.
पढ़ेंःप्रतापगढ़: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों के बाहर लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं ध्यान
बता दें कि सभी बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. एक 1 मीटर की दूरी में ही कतार बनाकर एक-एक महिला को प्रवेश दिया जा रहा है. चरकी सिवांची गेट भील बस्ती निवासी संतोष ने बताया कि उसके खाते में ₹3000 3 माह के जमा हुए जो उसने निकाल लिए है, वह अब अपने दूसरे परिजन के साथ उसके खाते से रुपए निकालने के लिए यहां आई है.