जोधपुर. देश में कोरोना के चलते जीडीपी को भारी आघात पहुंचा हुआ है. कई काम-धंधे रसातल में पहुंच गए हैं. उद्यमियों के पास काम है तो मजदूर नहीं है और जहां मजदूर हैं, वहां काम ही नहीं है, और जहां सब कुछ है तो बाजार में डिमांड नहीं है. लेकिन इस कोरोना काल में आयुर्वेद उत्पाद निर्माताओं की अच्छी बिक्री हो रही है. हालात ऐसे हैं कि मांग के अनुरूप आपूर्ति करने के लिए एक पारी की जगह दो पारी में काम हो रहा है. जिससे रोजगार के साथ-साथ आर्थिक मजबूती भी मिल रही है. अब चीनी वायरस पर भारतीय उपचार पद्धति कारगर साबित हो रही है. तकनीक के अलावा, आयुर्वेद भी अब कोरोना के खिलाफ एक बेहतर हथियार के रूप में उभर कर आया है.
गुणवत्ता का रखा जा रहा खास ख्याल
जोधपुर में आयुर्वेद उत्पाद के सबसे बड़े उद्यमी श्रवण डागा का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग की वजह से ही आज आयुर्वेद उत्पादों के उत्पादन और खपत में बढ़ोतरी हुई है. डागा का कहना है कि कोरोना काल में आयुष मंत्रालय की पहल पर आयुर्वेद की ओर लोगों का रूझान बढ़ा है. जिसने बाजार में बड़ी मांग खड़ी कर दी है. भारतीय बाजार के साथ-साथ विदेशों में मांग होने से बड़ी कंपनियों के ऑर्डर भी मिलने लगे हैं. डागा ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर सब्सिडी मिली, तो सवा करोड़ की मशीन खरीद कर उत्पादन में बढ़ोतरी की गई है. उत्पाद की गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए हर स्तर पर लैब टेस्टिंग भी की जाती है.
वहीं आयुर्वेद विभाग के पूर्व विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव बताते हैं कि आयुर्वेदिक औषधि और उत्पाद दोनों ही कोरोना काल में लोगों के लिए फायदेमंद है. गिलोय हाइड्रोक्लोरोक्वीन की तरह काम करता है, यह साबित भी हो चुका है. ऐसे में बाजार में इसकी मांग बनी हुई है.
दुगने रोजगार का सृजन, टर्न ओवर बढ़ा