राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना का शतक, 40 दिन में 2 हजार नए संक्रमित - corona in india

लगातार चौथे दिन जोधपुर में कोरोना मरीजों का शतक लगा है. शुक्रवार को भी 113 नए कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए हैं. इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना रोगियों की संख्या 3 हजार 581 हो गई है. यहां 1 जून से 10 जुलाई के तक अनलॉक के 40 दिनों में दो हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

jodhpur news  corona news  corona update news  corona in jodhpur  corona case in jodhpur  corona in india  etv bharat news
चौथे दिन भी कोरोना का शतक

By

Published : Jul 11, 2020, 2:42 AM IST

जोधपुर.जिले में रोजाना औसतन 50 कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अब तक कुल 66 लोगों की मौत हुई है. इनमें 1 जून से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

शुक्रवार को पॉजिटिव आए रोगियों में हाईकोर्ट के 8 कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके अलावा उम्मेद अस्पताल के गायनी विभाग के सीनियर प्रोफेसर और कुछ नर्सिंग कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

यह भी पढ़ेंःCorona को दावत दे रहे भोपालगढ़वासी, नहीं हो रही COVID- 19 गाइडलाइन की पालना

शुक्रवार को सामने आए नए रोगी भी शहर के लगभग प्रत्येक क्षेत्र के हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पीपाड़ बोरुंदा सहित अन्य इलाकों से रोगी सामने आए हैं. अब तक कुल 3 हजार 581 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 2 हजार 723 ठीक हो चुके हैं. शुक्रवार को शहर में कुल 792 एक्टिव मामले थे. इधर, शहर में शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने कई इलाकों में कोरोना टेस्टिंग के लिए लोगों के नमूने लेने के कैंप लगाए, जिसमें सैकड़ों की संख्या में नमूने लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details