राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : कई इलाकों को फिर से कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने की कवायद शुरू... - जोधपुर कोरोना अपडेट

जोधपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है. सोमवार को शहर के कई इलाकों को एक बार फिर से कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने की कवायद शुरू कर दी गई है. सीएमएचओ जोधपुर ने संक्रमित इलाकों का जाएजा लिया.

jodhpur news, etv bharat hindi news
जोधपुर में कोरोना के 38 केस

By

Published : Aug 17, 2020, 5:08 PM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमण हर दिन पांव पसार रहा है. पिछले कई दिनों से भीतरी शहर में कोरोना ने एक बार फिर से लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया है. गली-गली में पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में 3 लोगों की मौत भी कोरोना के चलते हुई है.

जोधपुर में कोरोना के 38 केस

ऐसे में भीतरी शहर के कई इलाकों को एक बार फिर से कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसको लेकर सीएमएचओ डॉ. बलंवत मंडा, सेक्टर प्रभारी डॉ. विशाल पुरोहित और खांडा फलसा थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक ने शहर के कबूतरों का चौक, भीमजी का मौहल्ला और हटडियों का चौक सहित आसपास के इलाकों का दौरा कर होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था का जायजा लिया.

पढ़ेंःभीलवाड़ा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 113 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 1482

डॉ. मंडा ने बताया कि इलाके में लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है और कुछ लोगों के घरों से बाहर आने की भी शिकायत आ रही थी. इसके चलते दौरा किया गया है. मामले ज्यादा होने से मंगलवार को यहां कोरोना की कोरोना की जांच के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा कुछ गलियों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का भी निर्णय लिया गया है. जिससे लोगों को आवाजाही रोकी जा सके.

पढ़ेंःटोंक: 10 टीमें कोरोना गाइडलाइन की पालना करेंगी सुनिश्चित...WhatsApp नंबर जारी

गौरतलब है कि कबूतरों का चौक क्षेत्र जोकि पूर्व में कंटेनमेंट जोन रह चुका है. इससे जुड़े इलाकों में वर्तमान में 38 एक्टिव मामले है. कई लोग अस्पताल में भर्ती भी हैं, जिसके चलते यह क्षेत्र एक बार फिर संवदेनशील हो गया है. मंगलवार को सैंपलिंग के बाद इलाकें की गलियों को एक बार फिर बैरिकेड लगाकर बंद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details