जोधपुर.मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और भाजपा दोनों के निवर्तमान पार्षदों से बात की और उनसे अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने पार्षदों से मिले फीडबैक के आधार पर उन सभी शहर के भामाशाह स्वयंसेवी संस्थाओं और समाज के लोगों को धन्यवाद दिया. जो इस समय में लोगों को आवश्यकता अनुसार भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं.
कांग्रेस के पार्षद सुनील जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जोधपुर में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन इस बात का सुकून भी है कि यहां टेस्टिंग ज्यादा हो रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सामने आ रहे हैं. भाजपा पार्षद संजू सोलंकी ने मुख्यमंत्री को बताया कि घांची समाज बिना किसी सहयोग के अपने स्तर पर दोनों समय लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है. इस पर उन्होंने सभी समाज के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही पार्षद संधू सोलंकी ने सीएम को बताया कि सर्वे करने वाली टीमों के पास संसाधनों की कमी है.