जोधपुर.रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में घूम रहे एक 5 साल के बच्चे को जीआरपी ने पकड़कर महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित चाइल्ड हेल्पलाइन को सुपुर्द किया था, लेकिन बच्चा हेल्पलाइन के ऑफिस से गायब हो गया है. इससे हेल्पलाइन ऑफिस में हड़कंप मच गया.
चाइल्ड हेल्प लाइन के दिनेश ने बताया कि मंदिर थाने में किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से कार्यालय से बच्चे को भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दी है. महामंदिर पुलिस स्टेशन की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे 5 साल के बच्चे को वापस दस्तयाब किया जा सके. लेकिन इस प्रकरण में किसी अज्ञात व्यक्ति का अंदेशा होने से पुलिस की परेशानी बढ़ने की भी आशंका बनी हुई है, क्योंकि बच्चा मूलतः गुजरात का था.