जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान अशोक गहलोत रामद्वारा भी पहुंचे. जहां उन्होंने रामस्नेही संत मोहनदास के नाम के मार्ग की पट्टी का सहित कई विकास कार्यों के लोकार्पण किए.
सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा में संत रामप्रसाद जी महाराज द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया गया. रामद्वारा में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लोकार्पण के बाद भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की और संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया. गहलोत ने अपने भाषण में रामद्वारा के संत रामप्रसाद जी महाराज द्वारा किए जाने वाले जनहित कार्यों की सराहना की. साथ ही उन्हें 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री कोष से देने की भी घोषणा की.