राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाजरे और कपास को MSP पर नहीं खरीदने का मामला, HC ने केंद्र और राज्य सरकार से किया जवाब-तलब - Minimum Support Price

प्रदेश के किसानों के बाजरे एवं कपास को एमएसपी पर नहीं खरीदने के मामले में दायर याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया है.

Rajasthan High Court News,  Jodhpur news
राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : Dec 16, 2020, 7:06 PM IST

जोधपुर. प्रदेश के किसानों के बाजरे एवं कपास को MSP (Minimum Support Price) पर नहीं खरीदने के मामले में दायर याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया है. वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढ़ा और न्यायाधीश रामेश्वर व्यास की खंडपीठ ने किसान वेलफेयर सोसायटी पाली की ओर से दायर जनहित याचिका पर नोटिस जारी किया है.

याचिकाकर्ता किसान वेलफेयर सोसायटी की ओर से अधिवक्ता मोती सिंह राजपुरोहित ने पक्ष रखते हुए बताया कि गत 5 जून 2020 को केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए 14 फसलों की MSP घोषित की थी. राज्य सरकार ने 14 अक्टूबर 2020 को अपनी अधिसूचना जारी की, जिसमें बाजरे और कपास को सम्मिलित नहीं किया गया. जबकि केंद्र सरकार ने बाजरे को 2150 रुपए और कपास का 5800 रुपए एमएसपी दर भी निर्धारित कर दी थी.

पढ़ें-राजस्थान : निजी स्कूलों की फीस वसूली के मामले में बहस पूरी, फैसला सुरक्षित

इस बार राज्य में 50 लाख मीट्रिक टन बाजरे की बंपर पैदावार हुई है, जबकि किसान स्थानीय मंडियों में 1300 रुपए प्रति क्विंटल से बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं. प्रदेश के किसानों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को फसलों की खरीद संबंधी समस्त विवरण और शपथ पत्र सहित अगली सुनवाई पर पेश करने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details