राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: होम आइसोलेशन पीरियड के दौरान क्रिकेट खेलने गए 3 लोगों पर मामला दर्ज - Rajasthan News

जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आए लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. जोधपुर के बिलाड़ा थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ होम आइसोलेशन की समय अवधि पूरा किए बिना घर से बाहर निकलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. तीनों व्यक्ति आइसोलेशन पीरियड में घर से बाहर क्रिकेट खेलते हुए पाए गए.

जोधपुर में लॉकडाउन, होम आइसोलेशन, Home isolation, Lockdown in Jodhpur
होम आइसोलेशन के दौरान बाहर निकलने पर मुकदमा दर्ज

By

Published : May 11, 2020, 9:07 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:52 PM IST

जोधपुर.जिले के ग्रामीण क्षेत्र पीपाड़ और शेरगढ़ में बाहर से आए ग्रामीणों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह सख्त हो चुका है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस सभी ग्रामीण इलाकों में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रख रही है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है.

इसी बीच जोधपुर के बिलाड़ा थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन की समय अवधि पूरा किए बिना घर से बाहर निकल गए. होम आइसोलेट किए जाने के दौरान घर से बाहर निकल कर क्रिकेट खेलने जाने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर राजस्थान महामारी रोग अध्यादेश 2020 के प्रावधानों के अनुसार मामले दर्ज किए गए हैं. साथी होम आइसोलेशन में रहने वाले अन्य लोगों को होम आइसोलेशन के दौरान बाहर नहीं निकलने को लेकर पाबंद भी किया गया है.

ये पढ़ें:कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक ने खुद को किया कमरे में बंद, प्रशासन ने किया लापता होने का मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार बिलाड़ा क्षेत्र के निम्न बढ़िया गांव में तीन व्यक्तियों को 7 मई से 4 जून तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया था. लेकिन रविवार शाम को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि होम आइसोलेशन मकान के बाहर ताला लगा हुआ है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि 3 व्यक्तियों द्वारा लापरवाही की जा रही है. वे लोग क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए. जिसके कारण कोरोना वायरस फैलने का खतरा फैलना प्रतीत हुआ. जिस पर पुलिस ने तीनों युवकों को होम आइसोलेशन में भेजकर उनके खिलाफ धारा 188, 269, 270 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अनुसार मामला दर्ज किया.

ग्रामीण एसपी राहुल बाहरठ का कहना है कि जोधपुर जिले के समस्त ग्रामीण इलाकों में नजर रखी जा रही है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उनकी प्राथमिकता यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोगों को सर्वप्रथम होम आइसोलेशन में भेजा जाए. जिससे कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण ना फैल सके.

Last Updated : May 24, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details