राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक - संभाग प्रभारी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

जोधपुर में पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रशासन के स्तर के और संगठन के 9 जिलों के पंचायती चुनाव की बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की गई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में जिस तरह का वातावरण बना हुआ है इससे पूरे देश में भाजपा का परचम खिलेगा.

जोधपुर में पंचायत चुनाव, Panchayat elections,  जोधपुर की खबर,  jodhpur news
भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया

By

Published : Dec 14, 2019, 5:15 PM IST

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को पंचायत चुनाव को लेकर संभाग स्तरीय बैठक आयोजित कि गई. यह आयोजन पाल गांव स्थित रॉयल रिसोर्ट में किया गया. संभाग स्तरीय बैठक में संभाग प्रभारी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रभारी जालोर सांसद देवजी भाई पटेल और महेंद्र बोहरा की अध्यक्षता में पंचायती चुनाव संरचना की बैठक कर चर्चा की गई.

भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया

इस बैठक में प्रशासन के स्तर के और संगठन के 9 जिलों के पंचायती चुनाव की बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की गई. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में जिस तरह का वातावरण बना हुआ है इस वातावरण से पूरे देश में भाजपा का परचम खिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होते हुए भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, देश में दिनोंदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसके कारण आगामी पंचायती चुनावों में भाजपा अपना परचम फिर से लहराएगी.

पढ़ेंः जोधपुर के भोपालगढ़ में बिन रुपयों के एटीएम पड़े सुने, आमजन परेशान

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने जिस प्रकार नागरिक संशोधन बिल पास कराया, 370 की धारा हटाया और राम मंदिर की घोषणा किया इससे देश में भाजपा का परचम लहराएगा. इस पर कांग्रेस गलत नीतियों के कारण बेबुनियाद झुठे आरोप लगा रही हैं.

पढ़ेंः जोधपुर में आवारा कुत्तों ने पर्यटक पर किया हमला...

सांसद देवजी भाई पटेल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गत 5 साल में प्रदेश विकास में नंबर वन बन रहा था, लेकिन हाल में ही ट्रांसपेरेंसी इंडिया में राजस्थान भ्रष्टाचार के मामलों में और आर्थिक अपराधों के प्लेटफार्म पर भी नंबर वन बन गया है. इन अपराधों में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध भी शामिल है. यह निश्चित ही चिंता का विषय है.
इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी जनप्रतिनिधि सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details