भोपालगढ़ (जोधपुर). कहने को तो भोपालगढ़ में 5 से ज्यादा अलग-अलग बैंक के एटीएम लगे हुए हैं. पर इन एटीएम में विभाग की ओर से समय पर रुपए नहीं डाले जाने, नेटवर्क और बंद होने की समस्या लगातार आमजन के सामने बाधा बनी हुई दिखाई दे रही है. भोपालगढ़ में लोग आसपास से एटीएम के भरोसे आते तो हैं, लेकिन उन्हें एटीएम में कार्ड डालने पर निराशा ही हाथ लगती है.
भोपालगढ़ कस्बे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और अन्य कई बैंक के अलग-अलग एटीएम लगे तो हुए हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर एटीएम में रुपए नहीं होने की समस्या हर बार सामने आती हुई दिखाई दे रही है. भोपालगढ़ कस्बे के महादेव मार्केट में लगाए हुए एसबीआई के पुराने एटीएम में पहले बंद होने और रुपए नहीं डालने जाने की समस्या लंबे समय तक देखने के मिली फिर दूसरे नए एटीएम को लगाया गया.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: 5 दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, शिक्षकों ने सीखे लीडरशिप के गुर
उस को लगाए हुए भी 1 सप्ताह से ज्यादा समय होने को है पर उसमें भी रुपए अभी तक नहीं डाले गए हैं और ना ही वह चालू हो पाया है. इसके कारण भोपालगढ़ के आसपास के नजदीकी गांवों से भोपालगढ़ सामान खरीदने के लिए आने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पैसे ना निकाल पाने की वजह से उन्हें निराश हो कर बिना सामान लिए ही वापस अपने घरों की ओर जाना पड़ रहा है.