राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा के प्रदर्शन में बाधा बनी पुलिस, पार्टी कार्यालय पर हुआ औपचारिक प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के बाद लगातार हिंसा होने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. जिसके विरोध में बीजेपी पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. बुधवार को जोधपुर में विवेकानंद स्टैचू पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से अनशन करने की घोषणा की गई थी लेकिन सुबह से ही प्रदर्शन स्थल पर पुलिस का भारी बल तैनात रहा और भाजपा को प्रदर्शन नहीं करने दिया गया.

जोधपुर न्यूज, Jodhpur Corona Case
जोधपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोका

By

Published : May 5, 2021, 3:15 PM IST

जोधपुर. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के बाद हो रही हिंसा के विरोध में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी शहर की ओर से विवेकानंद स्टैचू पर अनशन करने की घोषणा की गई, लेकिन बुधवार सुबह पुलिस का भारी जमावड़ा होने से भारतीय जनता पार्टी को प्रदर्शन नहीं कर पाई.

जोधपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोका

इसके बाद पार्टी के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता सरदारपुरा स्थित अपने कार्यालय पहुंचे वहां भी पुलिस का भारी जाब्ता देख महापौर वनीता सेठ नाराज हो गई. उनकी सरदारपुरा थाना अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस भी हुई.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को जिला प्रशासन और पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. महापौर ने कहा कि सरदारपुरा पुलिस लगातार ऐसे काम करती आई है जब भी उनको कोई चीज बताई जाए यह सुनते नहीं हैं जब हम कहते हैं कि फलां जगह लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती है जबकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अगर कोई कार्यक्रम करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस तुरंत आ जाती है.

पढ़ें-ये कैसी बेबसी : मां का शव लोडिंग टैंपो में लेकर श्मशान पहुंची बेटियां, पिता को वीडियो कॉल से दिखाया अंतिम संस्कार

एडीसीपी भागचंद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से सूचना दी गई थी लेकिन उन्हें किसी तरह के प्रदर्शन की अनुमति हमारी ओर से नहीं दी गई. शहर जिला भाजपा की ओर से प्रदर्शन का आह्वान करने से भले ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने कार्यालय पर प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन शहर के अलग-अलग मामलों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details