राजस्थान

rajasthan

जिस व्यक्ति को अपनी कुर्सी बचाने की चिंता हो वह अबला के आंसू कैसे पोछेंगा : सतीश पूनिया

By

Published : Sep 18, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 10:29 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी वार किया. उन्होंने कहा कि गहलोत को राज्य की चिंता नहीं है उन्हें बस अपनी कुर्सी बचानी है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, BJP State President Satish Poonia
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का गहलोत पर जुबानी वार

जोधपुर.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक हमले होने के बाद मुकदमों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है इसे ठीक कौन करेगा?

पढ़ेंःसदन के आखरी दिन तीन संशोधन विधेयक पास, ग्राम सेवक अब कहलाएंगे 'ग्राम विकास अधिकारी'

पूनिया ने कहा कि गृहमंत्री भी अशोक गहलोत हैं. उनसे तो उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि इसके लिए तो घर बाहर निकलना पड़ता है, कोशिश करनी पड़ती है, लेकिन वह व्यक्ति किसी अबला के आंसू कैसे पोछेंगा, कैसे इज्जत बचाएगा अबला के इकबाल की, जिसको अपनी कुर्सी बचाने की ज्यादा चिंता हो. राजस्थान के लोगों की कैसे सुरक्षा करेगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का गहलोत पर जुबानी वार

शनिवार को ओसियां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की नवनिर्वाचित प्रधान बदन कंवर के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के सतीश पूनिया पहुंचे. हालांकि वह तय समय से करीब 5 घंटे की देरी से पहुंचे. पूनिया को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

पढ़ेंःराजस्थान विधानसभा का षष्ठम सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अंतिम दिन मुख्यमंत्री के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए रखा प्रस्ताव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कानून व्यवस्था का आलम यह है कि जयपुर के एक थाने के थानेदार की कार के टायर उसके थाने से चोर निकाल कर ले गए इससे बुरी स्थिति क्या हो सकती है. उन्होंने करारा प्रहार करते हुए कहा कि राजस्थान के थानों में लिखा होता है अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास लेकिन वर्तमान में यह वाक्य उल्टा हो गया है. प्रदेश सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल हो चुकी है.

कांग्रेस को आइना दिखा दिया भाजपा ने

पूनिया ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरे राजस्थान में कांग्रेस को आईना दिखा दिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां बैठते हैं उनके नीचे से दरी खिसका कर हमने उनकी छाती पर भाजपा का जिला प्रमुख बैठा दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जो किसानों के साथ कर्ज माफी का छलावा किया था वह आज भी किसानों के लिए दर्द बना हुआ है.

नहीं आए बेनीवाल

ओसियां में प्रस्तावित इस कार्यक्रम पर सबकी नजरें थी, क्योंकि ओसिया की प्रधान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के समर्थन से ही बनी थी. जिसको लेकर विधायक दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा भी खोला यहां तक कि जब इस कार्यक्रम के पोस्टर जारी हुए तो भी दिव्या मदेरणा ने ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा. हालांकि इस कार्यक्रम में हनुमान बेनीवाल नहीं आए, लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के क्षेत्र में निर्वाचित सदस्य व प्रधान जरूर पहुंचे जिनका भी वहां स्वागत किया.

यह नेता रहे मौजूद

खाद्य बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष शंभू सिंह खेतासर की पत्नी बदन कंवर के शपथ ग्रहण समारोह के नाम पर भाजपा का यह शक्ति प्रदर्शन था. जिसमें भाजपा के बड़ी संख्या में नेता पहुंचे इनमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सिवाना विधायक हमीर सिंह पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ भैराराम सियोल भाजपा के महामंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई नेता पहुंचे. कार्यक्रम के बाद रात को जोधपुर पहुंचने पर पूनिया का जगह-जगह स्वागत भी किया गया.

Last Updated : Sep 18, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details