जोधपुर. जोधपुर शहर और संभाग में कोरोना की जांच में तेजी लाने के लिए सरकार ने जोधपुर की डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए अत्याधुनिक बायोमैक्स मशीन एक दिन में 3 हजार से अधिक नमूनों की जांच करेगी.
लंबे इंतजार के बाद में आखिरकार सोमवार शाम को यह मशीन मेडिकल कॉलेज पहुंच गई. अब मशीन के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद इस सप्ताह के अंत तक इस मशीन से कोरोना की जांच हो सकेगी. पिछले कई दिनों से मशीन चेन्नई के एयरपोर्ट पर लॉकडाउन के चलते अटकी हुई थी.
पढ़ेंःSMS अस्पताल के डॉक्टर्स का कमाल, कटे पंजे को फिर जोड़ा
बाद में सरकार के प्रयास से यह मशीन एयर कार्गो से दिल्ली लाई गई और दिल्ली से अब सड़क मार्ग से इसे जोधपुर लाया गया है. इस तरह की मशीन कोटा में भी लगेगी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा के अनुसार मशीन के आने से हमारी जांच क्षमता में इजाफा होगा और तेजी से जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध होगी.
जोधपुर में वर्तमान में एक हजार के करीब नमूने लिए जा रहे हैं. इसके अलावा जालोर जिले के नमूने भी जांच के लिए यहां भेजे जाते हैं. मेडिकल कॉलेज की क्षमता कम होने से नमूने जांच के लिए डीएमआरसी और एम्स भी भेजे जाते हैं. नई मशीन आने से जोधपुर शहर की स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाई जा रही सैंपलिंग की जांच अब मेडिकल कॉलेज में ही हो सकेगी.
पढ़ेंःयूपी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने से दोनों तरफ बढ़ेगी कटुता: कांग्रेस
गौरतलब है कि जोधपुर में कोरोना संक्रमण से अब तक 800 से ज्यादा लोग चपेट में आ चके हैं. इनमें 17 की मौत भी हो चुकी है. शहर में हॉटस्पॉट और अन्य क्षेत्रों से लगातार जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं. ऐसे में जांच मशीनों की दरकार है. हाल ही में नमूनों के लंबित होने पर जांच के लिए दिल्ली भेजने पड़े है. जोधपुर में अब तक 27000 से अधिक नमूने लिए जा चुके हैं.