राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NCB की बड़ी कार्रवाई : 133 किलो डोडा चूरा की खेप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार - two smugglers arrested

जोधपुर एनसीबी ने बाड़मेर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 133 किलो डोडा चूरा और 68 हजार रुपये नकद बरामद किया है.

big action of jodhpur ncb in barmer
NCB की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 20, 2021, 7:43 PM IST

जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले में कार्रवाई करते हुए 133 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद किया है. ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर उगम दान चारण ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो को खुफिया जानकारी मिली थी कि गुजरात नंबर की स्कॉर्पियो से दो तस्कर पॉपी स्ट्रॉ की बड़ी खेप लेकर आए हैं.

जिस पर लगातार मॉनिटरिंग करने के बाद आज बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के विसरानिया गांव में एक घर पर छापा मारा गया. जहां पर स्कॉर्पियो बरामद की गई और घर की तलाशी ली गई. यहां पर कुल 133 किलो पॉपी स्ट्रॉ (डोडा का चूरा) बरामद किया गया.

पढ़ें :नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले का पर्दाफाश : कोटा से ले जाकर मध्यप्रदेश में बेचा, दुष्कर्म के आरोपी सहित दंपती गिरफ्तार

इसके अलावा 86 हजार रुपये नकद बरामद किए गए. ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर ने बताया कि प्ररंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि यह पॉपी स्ट्रॉ चित्तौड़गढ़ से लाई गई है. इस खेप को पश्चिमी राजस्थान से अलग-अलग जगहों पर आपूर्ति किया जाना था. इस प्रकरण में विसरानिया निवासी कुंभाराम और चंपालाल को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा स्कॉर्पियो को सीज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details