राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में जन्मी मिताली राज को मिले खेल रत्न, BCCI ने सरकार से की सिफारिश

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket team) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का जोधपुर से गहरा नाता है. मिताली का जन्म जोधपुर में ही हुआ था. मिताली के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न देने की सरकार से सिफारिश की है.

कप्तान मिताली राज, Captain Mithali Raj
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज

By

Published : Jun 30, 2021, 5:47 PM IST

जोधपुर.भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket team) की तेजतर्रार कप्तान और जोधपुर में जन्मी मिताली राज (Mithali Raj) को खेल रत्न देने की सिफारिश की गई है. कप्तान मिताली राज को बीसीसीआई (BCCI) ने राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) देने की सिफारिश सरकार से की है.

बचपन से ही है क्रिकेट का शौक

मिथाली राज अपने क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही इस अवार्ड की हकदार बनी है. मिताली दोराई राज का जन्म जोधपुर में 3 दिसंबर 1982 में हुआ था. उनके पिता दोराई राज जोधपुर एअरफोर्स (Jodhpur Air Force) में कुछ समय तक स्थानांतरित होकर आए थे. मिताली का शुरूआती बचपन जोधपुर में बीता था. उनकी मां लीलाराज को भी क्रिकेट का शौक था. उन्होंने ही मिताली के हाथ में बल्ला पकड़वाया था.

हैदराबाद में हुई स्कूली शिक्षा

मिताली के पिता का कुछ समय बाद ट्रांसफर हो गया. मिताली की स्कूली शिक्षा हैदराबाद में हुई. मिताली को महिला क्रिकेट का तेंदूलकर (Tendulkar) भी कहा जाता है. हाल ही में उन्होंने अपने करियर के 6 हजार रन पूरे किए हैं. मिताली 22 साल से क्रिकेट खेल रही हैं. टी-20 में भी दो हजार से ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details