जोधपुर. अयोध्या मामले पर महत्वपूर्ण सुप्रीम कोर्ट का फैसला शनिवार को 10 बजकर 30 मिनट पर आएगा. इस फैसले को लेकर पूरे देश में लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है. इस बीच ईटीवी भारत ने जोधपुर शहर के लोगों से बात कर जानी कि जनता इस फैसले को लेकर क्या सोचती हैं.
अयोध्या मामले पर फैसला आज ऐसे में शहर के जालोरी गेट चौराहे पर लोगों से बात किया तो पता चला कि हिंदू हो या मुस्लिम सभी यह मानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा. वह सभी के लिए मान्य होगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट हमारे देश की सबसे बड़ी अदालत है और उसके फैसले का सम्मान सभी को एक मत से करना चाहिए.
इसके साथ ही शहर के लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर चलने वाले मैसेजेस को पूरी तरह से नजरअंदाज करना चाहिए. साथ ही जो भी मैसेज फॉरवर्ड करें उसकी सत्यता जांच लें. जिससे कि किसी तरह का माहौल खराब नहीं हो. जोधपुर शहर अपनायत का शहर है. वहीं लोगों का कहना था कि इस फैसले के बाद भी अपनी इज्जत को कायम रखेंगे और उसे पूरा देश देखेगा.
पढ़ेंः अयोध्या : सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू
इधर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी शहर में एहतियातन बंदोबस्त करते हुए धारा 144 लगा दी है. इसके साथ ही शिक्षक एग्जाम भी थोड़े कड़े कर दिए गए है. वहीं शहर में शनिवार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम मरू नीनांद को भी संघ ने स्थगित कर दिया है. इस कार्यक्रम के तहत 12 नवंबर को मोहन भागवत का जोधपुर में उद्बोधन होना था. इसके अलावा शनिवार सुबह शहर के सभी स्कूलों ने भी छुट्टी कर दी.