जोधपुर. शहर में रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने और व्यापारी की हत्या के बाद भले ही लॉरेन्स गैंग से जुड़े कई लोग सलाखों के पीछे है. बावजूद इसके बाद से सक्रिय पंजाब और हरियाणा के गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गें अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
बिश्नोई के गुर्गे शहर में समय-समय पर लोगों को धमकाने और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ताजा मामला जोधपुर शहर से जुड़ा है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को लॉरेन्स का गुर्गा बताकर अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड़ को धमकी दी और 3 लाख रुपए देने की मांग की. इसके साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उस व्यक्ति ने अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी भी दी. धमकी के बाद से ही वकील और उसके परिवार में दहशत का माहौल है. वकील ने इस संबंध में महमंदिर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दी है. अधिवक्ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी... पढ़ेंःधौलपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि वह हाईकोर्ट और अधीनस्थ न्यायालयों में फौजदारी मामलो की पैरवी करते है. गुरुवार को उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया. जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग से बोल रहा है. आप वकील बोल रहे हो, तो 3 लाख रुपए दे दो. अगर पैसे नहीं दिये तो तीन दिन में तुम्हारा गेम खत्म हो जाएगा.
पढ़ेंःप्रतापगढ़: फोन पर बात कर रहे व्यापारी का 4 लाख रुपए से भरा बैग लेकर बदमाश फरार
इसके बाद दहशत में आए वकील ने एडवोकेट एसोसिएशन से संपर्क करने के बाद अज्ञात व्यक्ति की धमकी भरा ऑडियो के साथ पुलिस में रिपोर्ट दी. फिलहाल पुलिस ने ऑडियो रिकॉर्डिंग और नंबरों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर डीसीपी धर्मेंद्र यादव का कहना है अधिवक्ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस पूर्णतया अलर्ट पर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जोधपुर शहर में किसी भी गैंग द्वारा ऐसे काम को अंजाम देने नहीं दिया जाएगा. साथ ही जोधपुर शहर के सभी लोगों की सुरक्षा करना पुलिस का काम है और पुलिस अपना काम अच्छे से करेगी.