राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: आर्मी के अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का किया सम्मान

पूरे देश में रविवार को आर्मी ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. वहीं जोधपुर में भी आर्मी के जवानों ने कर्फ्यू वाले इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों का सम्मान किया. वहीं डीजीपी धर्मेंद्र यादव ने आर्मी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

army honored police in jodhpur, जोधपुर न्यूज, जोधपुर में पुलिसकर्मियों का सम्मान
आर्मी ने किया पुलिसकर्मियों का सम्मान

By

Published : May 3, 2020, 6:06 PM IST

जोधपुर.कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में भागीदारी निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में रविवार को तीनों सेनाओं की ओर से इनका सम्मान किया गयाे. कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पूरे देश में अलग-अलग अस्पतालों और पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई. इसी कड़ी में जोधपुर में भी आर्मी के जवानों ने सोजती गेट इलाके में पहुंचकर कोरोना के खिलाफ जंग में ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों का हौसला अफजाई किया और उन्हें सम्मानित किया.

जोधपुर में पुलिसकर्मियों का सम्मान

रविवार दोपहर सेना के जवान जोधपुर के कर्फ्यू इलाके सोजती गेट पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे, जहां डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव एसीपी कमल सिंह तंवर सहित कर्फ्यू वाले इलकों में ड्यूटी कर रहे सभी पुलिस के अधिकारियों जवान मौजूद थे. मौके पर आर्मी के अधिकारियों ने मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले सभी पुलिस के अधिकारियों और जवानों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

ये पढे़ं:भारतीय वायुसेना ने किया 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान, SMS हॉस्पिटल और विधानसभा पर की पुष्प वर्षा

इस अवसर पर डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि दोनों यूनिफॉर्म फोर्स ने एक दूसरे के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. यह एक अच्छी पहल है. इससे जवानों में कार्य करने के प्रति काफी उत्साह बढ़ेगा. साथ ही डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने आर्मी के ब्रिगेडियर सहित समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details