राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: AIIMS निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा को लगा कोरोना का पहला टीका

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान शुरूआत की. इसके बाद दिल्ली के AIIMS में कोरोना का पहला टीका लगाया गया. वहीं जोधपुर एम्स में कोरोना का पहला टीका डॉक्टर संजीव मिश्रा ने लगवाया.

AIIMS Director Sanjeev Mishra, Corona first vaccine, jodhpur AIIMS, डॉ. संजीव मिश्रा को लगा कोरोना का पहला टीका, AIIMS निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा, AIIMS Director Dr. Sanjeev Mishra, एम्स में लगा कोरोना का पहला टीका
डॉ. संजीव मिश्रा को लगा कोरोना का पहला टीका

By

Published : Jan 16, 2021, 1:37 PM IST

जोधपुर.कोरोना टीकाकरण की शुरूआत जोधपुर एम्स में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली में शुभारंभ करने के तुरंत बाद हो गई. पहला टीका एम्स निदेशक डॉक्टर संजीव मिश्रा को लगाया गया और दूसरा टीका एम्स उपनिदेशक एनआर बिश्नोई को लगाया गया.

डॉ. संजीव मिश्रा को लगा कोरोना का पहला टीका

उसके बाद एम्स के अन्य डॉक्टर से कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू हुआ. यहां पर भी पहले दिन 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. गगन के बाद निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सरकार टीका लगवा रही है. इससे घबराने की कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़ें:LIVE : राजस्थान में वैक्सीनेशन जारी, देखें पल-पल की अपडेट

एम्स में टीकाकरण के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां लगातार टीकाकरण चलेगा, टीकाकरण के बाद जिन लोगों को टीके लगे हैं. उनके ऑब्जर्वेशन के लिए अलग से बेड तैयार किए गए हैं. इसके बाद जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रो में टीकाकरण शुरू हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details