जोधपुर.लोकसभा चुनाव के दौरान रामनवमी उत्सव पर जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुए तनाव के बाद एक बार की शांति हो गई. लेकिन वहां आज भी संवेदनशील स्थिति बनी हुई है. यहीं कारण है कि वहां तीन थानों का जाब्ता लगाया गया है. इस बीच शुक्रवार को एक ट्रक के इलेक्ट्रिक तार तोड़ने से इलाके में एक बार फिर मामला गरमा गया. जिसके बाद दोनों गुट आमने-सामने हो गए. इसमें हाथापाई मारपीट की नौबत आ गई. जिसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई है.
जोधपुर के सूरसागर में फिर दो गुट आमने-सामने, तीन थानों की पुलिस और आरएसी तैनात
रामनवमी उत्सव पर जोधपुर के सूरसागर इलाके में पथराव के बाद फिर शुक्रवार को दो गुटों में तनातनी हो गई. इसमें हाथापाई, मारपीट की नौबत आ गई. जिसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को समझा कर शांत किया. इधर, इस मामले में एक बार फिर डेढ़ माह पहले हुई घटना के आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर आक्रोश जताया गया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस व आरएसी का अतिरिक्त बल क्षेत्र में तैनात किया गया है.
आपको बता दें कि अप्रेल महीने में रामनवमी के मौके पर क्षेत्र में पथराव की घटना के बाद दो गुटों में तनातनी हो गई थी. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने क्षेत्र से पलायन करने की घोषणा भी कर दी. लेकिन, प्रशासन के हस्तक्षेप से वह रुक गए. लेकिन, अभी भी मामला संवेदनशील होने से पुलिस के लिए परेशानी बना हुआ है. शुक्रवार को एक बार फिर तनातनी होने पर आरएसी लगाई गई और पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचें.