जोधपुर.जिला न्यायालयों व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही सीधी भर्ती 2020 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. रजिस्ट्रार परीक्षा ने नोटिस जारी करते हुए सीधी भर्ती के लिए प्रवेश पत्र हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. शॉट हैंड व कम्प्यूटर टेस्ट के लिए 03 अप्रैल से 08 अप्रैल तक पूरा शेड्यूल होगा. जिसमें रोल नम्बर के अनुसार आयोजित किया जाएगा.
स्टेनोग्राफर पदों के लिए हाई कोर्ट की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी
जिला न्यायालयों व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही सीधी भर्ती 2020 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. रजिस्ट्रार परीक्षा ने नोटिस जारी करते हुए सीधी भर्ती के लिए प्रवेश पत्र हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं.
स्टेनोग्राफर पदों के लिए हाई कोर्ट की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी
पढ़ें-हाईकोर्ट: बच्चों की देखभाल और उत्थान के लिए फंड को लेकर हुई सुनवाई
सभी अभ्यर्थी अपने अपने प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. उच्च न्यायालय प्रशासन की ओर से कुल 63471 अभ्यर्थियों को टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपना पहचान पत्र जिसमें आधारकार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैनकार्ड मान्य होंगे.