राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: ADG ने किया कर्फ्यू इलाकों का दौरा, लोगों से जानी समस्या

जोधपुर में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं. ऐसे में शनिवार को राजस्थान पुलिस के एडीजी ने जिले का दौरा किया. साथ ही लोगों को घर में रहने की अपील भी की.

एडीजी ने किया जोधपुर दौरा, ADG visits curfew areas
ADG ने किया कर्फ्यू इलाको का दौरा

By

Published : May 2, 2020, 4:45 PM IST

जोधपुर. राजस्थान पुलिस के एडीजी रवि प्रकाश शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहें. जहां पर शनिवार को एडीजी रवि प्रकाश ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

जोधपुर: ADG ने किया कर्फ्यू इलाकों का दौरा

जोधपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एकदम से बढ़ता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद शनिवार दोपहर एडीजी रवि प्रकाश जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार, जोधपुर एसीबी के डीआईजी सवाई सिंह गोदारा सहित पुलिस के आला अधिकारी जोधपुर के प्रताप नगर और देव नगर थाना क्षेत्र पहुंचे. जहां पर उन्होंने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. साथ ही आम जनता को घरों में रहने की अपील की.

पढ़ेंःजयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के दौरान एडीजी रवि प्रकाश ने करके इलाकों में रह रहे लोगों से बातचीत भी की. साथ ही उन लोगों को आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली और आम जनता को समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन भी दिया.

पढ़ेंःप्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए पुलिस मुख्यालय ने नियुक्त किए अधिकारी, देखें सूची

कर्फ्यू इलाकों में दौरा करते समय आमजनता द्वारा तालियां बजाकर पुलिसकर्मियों का स्वागत किया गया, तो वहीं पुलिस अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को घरों में रहने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details