राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः 11 हजार रुपए की रिश्वत लेकर एसीबी को देख भागने लगा तकनीकी सहायक, गिरफ्तार - jodhpur news

एसीबी ने बिजली बिल की राशि को रफादफा कराने और नया मीटर लगवाने के बदले 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते जोधपुर डिस्कॉम के तकनीकी सहायक गिरफ्तार किया है.

एसीबी की कार्रवाई, 11 हजार रिश्वत , तकनीकी सहायक गिरफ्तार , जोधपुर समाचार,  जोधपुर डिस्कॉम,  action of acb,  11 thousand bribe,  technical assistant arrested , jodhpur news , Jodhpur Discom
11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2021, 7:54 PM IST

जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जोधपुर डिस्कॉम के एक तकनीकी सहायक को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रिश्वत की राशि लेकर पायजामे की जेब में डालने के बाद तकनीकी सहायक को एसीबी की भनक लगी तो वह भागने लगा, लेकिन एसीबी की टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि बालेसर के तुलेसर पुरोहितान निवासी भैरूसिंह पुत्र मांगूसिंह ने शिकायत दी थी कि उनके घर का बिजली बिल जुलाई महीने में 20713 रुपए आया था. जबकि इतनी बिजली की खपत नहीं हुई थी. इस पर परिवादी ने आगोलाई स्थिति जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में गया.

पढ़ें-जालोर ACB की बड़ी कार्रवाई, जोधपुर डिस्कॉम के SE और दलाल 28 हजार की रिश्वत राशि के साथ हिरासत में

यहां तकनीकी सहायक राकेश कुमार ने बिल की राशि रफादफा करवा कर नया ​मीटर लगाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग रखी. परिवादी की शिकायत ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को सत्यापन किया तो राकेश कुमार ने 11 हजार रुपएमांगे.

इस पर बुधवार को परिवादी की ओर से 11 हजार रुपए दिए. इस राशि को तकनीकी सहायक ने अपने पायजामे की जेब में डाल लिया. लेकिन जब एसीबी को देखा तो राशि को फेंककर वहां से भागने लगा, जिस पर टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details