जोधपुर.सिटी रेलवे स्टेशन (Jodhpur Railway Station) की मौजूदा भव्य इमारत अब तस्वीरों में सिमट कर रह जाएगी. रेलवे ने अब बढ़ते यात्री भार को ध्यान में रखते हुए 500 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेशन की मौजूदा इमारत की जगह एक भव्य और विशाल रेलवे स्टेशन के निर्माण की तैयारी कर ली है. एयरपोर्ट की तरह नई इमारत बनेगी. इसके लिए रेल मंत्रालय ने राशि मंजूर कर दी है. साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अक्टूबर में इसका निर्माण शुरू हो जाएगा. इसके तहत अत्याधुनिक भवन बनेगा. साथ ही एअरपोर्ट जेसी सुविधाएं मिलेंगी.
जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के सिटी स्टेशन की सूरत पूरी तरह से बदलने के लिए रेलवे की पूरी तैयारी है. खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यह चाहते हैं. रेलमंत्री की मंशा के अनुरूप रेलवे ने रेल भूमि विकास प्राधिकरण के माध्यम से जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की इबारत लिख दी है. इसकी टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ हो रही है तथा सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल अक्टूबर से काम शुरू होगा. डीआरएम का कहना है कि मौजूदा इमारत की बनावट देश के प्रमुख स्टेशनों की भव्य इमारतों की फेहरिस्त में शुमार है. लेकिन रेलवे ने आने वाले वर्षों में जनसंख्या के साथ बढ़ते रेल ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
प्रमुख इमारत होगी पांच मंजिलाःनई इमारत ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला होगी. जिसमें प्रमुख कार्यालय, बुकिंग विंडो, आरक्षण कार्यालय, वीआईपी लॉन्ज, स्टेशन मास्टर कार्यालय, आरपीएफ, जीआरपी कार्यालय शामिल होगा. साथ ही अन्य कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर तथा अन्य मंजिलों पर एसी/नॉन एसी रिटायरिंग रूम्स, पेड वेटिंग रूम, खानपान की स्टॉल्स और स्थानीय उत्पादों की स्टॉल्स लगाना प्रस्तावित है. इसी प्रकार रेलवे स्टेशन का द्वितीय प्रवेश द्वार ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंजिला होगा. जहां यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.
पढ़ें. Railway In Ajmer: अजमेर के आर्थिक विकास में रेलवे का है बड़ा योगदान, जानिए कैसे!