जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. बुधवार को 35 नए कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए हैं. इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2254 हो गई है. वहीं जिले में 397 एक्टिव केस हैं.
बता दें कि बुधवार को पॉजिटिव आए 35 मरीजों में सें ज्यादातर भीतरी शहर के हैं, जो चिंता का विषय है. खासतौर से भीतरी शहर के पुंगल पाड़ा मोती चौक सिवानछी गेट जालोरी गेट इन इलाकों से मामले सामने आए हैं. इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों से भी कोरोना संक्रमण के नए रोगियों की पुष्टि हुई है.
ये पढ़ें:SPECIAL: जोधपुर में बढ़ रहा Corona का कहर, Unlock में हर दिन सामने आ रहे 45 नए केस
जानकारी के अुनसार मंगलवार को 2152 नमूने जांचे गए, जिनमें 35 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं 47 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज घोषित किया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 16 जून तक जोधपुर में 2254 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1828 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. जबकि वर्तमान में 397 एक्टिव केस मौजूद हैं इसके अलावा 29 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये पढ़ें:JNVU से संबंद्ध महाविद्यालय में 9 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं, जल्द जारी होगा Time table
बता दें कि अनलॉक होने के बाद से लगातार पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. अनलॉक में अब तक 724 मरीज सामने आ चुके है. ऐसे में प्रशासन के सामने समस्या खड़ी हो रही है. वहीं कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों को इलाक के लिए भर्ती किया है. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को और उनके परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं जांच के लिए उनके सैंपल भी लिए गए हैं. शहर में प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार सख्ती बरती जा रही है.