राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक साल बाद फिर खोली गई जोधपुर की 133 साल पुराना मोहनपुरा पुलिया

जोधपुर शहर का सबसे पुराना मोहनपुरा पुलिया एक साल बाद फिर आमजन के लिए खोल दिया गया है. बुधवार को बिना किसी औपचारिकता के इस पुलिया पर लोगों का आवागमन शुरू हो गया है. इसके साथ ही लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली है.

Jodhpur news, Mohanpura culvert resumed, Jodhpur city
एक साल बाद फिर शुरू हुआ जोधपुर का 133 साल पुराना मोहनपुरा पुलिया

By

Published : Sep 30, 2020, 8:40 PM IST

जोधपुर.शहर का सबसे पुराना मोहनपुरा पुलिया 1 साल बाद फिर आमजन के लिए खोल दिया गया है. बुधवार को बिना किसी औपचारिकता के इस पुलिया पर लोगों का आवागमन शुरू हो गया. इसके साथ ही लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली है क्योंकि करीब एक साल तक इस पुलिया के नहीं होने से रातानाडा और नई सड़क के बीच का संपर्क टूट गया था.

एक साल बाद फिर शुरू हुआ जोधपुर का 133 साल पुराना मोहनपुरा पुलिया

रातानाडा क्षेत्र के लोगों को नई सड़क आने के लिए लंबा चक्कर लगा कर आना पड़ रहा था तो वैसे ही हालात भीतरी शहर के लोगों के रातानाडा जाने के लिए एकमात्र यह रास्ता बंद होने से उनके भी रहे. 133 साल पुराना पुलिया गत वर्ष क्षतिग्रस्त हो गया था. जर्जर हो चुके इस पुल को बनाने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद रेलवे ने स्कूल को दोबारा से बनाने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें-बाड़मेर: टांका निर्माण करते समय मिट्टी धंसी, 3 मजदूरों की मौत

सितंबर माह में गत वर्ष रेलवे ने स्थानीय प्रशासन को लिखित में पत्र भेजा था कि अब इसका निर्माण शुरू हो रहा है. ऐसे में आवागमन बंद कर दिया जाए. रेलवे ने इस पुल का निर्माण आने वाले समय में विद्युतीकरण लाइनों को ध्यान में रखते हुए किया है. इसके लिए ब्रिज को थोड़ा ऊपर उठाया गया है. इसके अलावा इसके पुराने स्ट्रैक्चर को भी दोबारा काम में लिया गया है. इस ब्रिज के शुरू हो जाने पर आज लोगों ने काफी राहत की सांस ली और खुशी भी व्यक्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details