राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में अवैध हथियार के साथ 2 युवक गिरफ्तार

जोधपुर में महिला पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 12 बोर बंदूक और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक और बदमाश को अवैध पिस्टल और 7 कारतूस के साथ पकड़ा है.

crooks arrested in Jodhpur, Jodhpur Crime News
अवैध हथियार के साथ 2 युवक गिरफ्तार

By

Published : Jul 6, 2020, 7:04 PM IST

जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां डांगियावास थाना पुलिस ने दिनदहाड़े महिला पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को 12 बोर बंदूक और 15 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है.

अवैध हथियार के साथ 2 युवक गिरफ्तार

डांगियावास थाना पुलिस के अनुसार 30 जून को दोपहर के समय बदमाश राजूराम ने अपने खेत में रास्ते के विवाद को लेकर अपने चचेरे भाई के साथ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें एक महिला के दोनों पैरों में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजू पवार को गिरफ्तार किया.

पढ़ें-प्रतापगढ़ ACB टीम की कार्रवाई, 4,000 रुपये की रिश्वत के साथ गिरदावर रंगे हाथों गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी राजूराम अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, मारपीट, जानलेवा हमला करना जैसे कई मामले दर्ज हैं. वहीं डांगियावास थाना पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस के साथ महेश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी महेश ने पिस्टल व जिंदा कारतूस राजूराम पवार से ही खरीदना बताया. जिस पर पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details