जयपुर.कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने और पीटीआई भर्ती में सामने आए फर्जीवाड़े की जांच कर अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखाने जैसी मांगों को लेकर सोमवार को बेरोजगार कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पर (Upen Yadav Protest in Jaipur) जुटे. युवा बेरोजगारों ने कहा कि वीडीओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन इससे पहले हुई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का रिजल्ट जारी नहीं किया गया. ऐसे में कर्मचारी चयन बोर्ड इसी महीने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी (Youth demand result declaration) करे. इसके अलावा पीटीआई भर्ती में सामने आए फर्जीवाड़े की जांच कर उन्हें बाहर किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए.
प्रदेश के बेरोजगारों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पहुंचे बेरोजगारों ने कहा कि राज्य सरकार ने इसी बजट में 1 लाख भर्तियों की घोषणा की. लेकिन उनका वर्गीकरण अब तक नहीं किया गया. इसके अलावा प्रोग्रामर भर्ती, सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होने का भी बेरोजगार इंतजार कर रहे हैं. यही नहीं प्रदेश में ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर बेरोजगार अब सरकार के खिलाफ खड़े है.
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा (Upen Yadav on Gehlot Government) कि पहले भर्ती विज्ञप्ति और फिर परिणाम सभी के लिए संघर्ष करना पड़ता है और अब राजस्थान विश्वविद्यालय के चुनाव (Rajasthan University Election) में नहीं बल्कि गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. बेरोजगार 21 अगस्त को गुजरात कूच कर महापड़ाव डालेंगे और युवा वर्सेस कांग्रेस की सीधी लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पहले मिशन गुजरात और फिर 2023 में मिशन राजस्थान होगा. थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का सिलेबस अब तक जारी नहीं किया गया और अगर इस सप्ताह का सिलेबस जारी नहीं होता है तो फिर शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना दिया जाएगा. लेकिन ये बात तय है कि आगामी विधानसभा चुनाव की चाबी युवाओं के हाथ में होगी.