जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से सोमवार को स्वास्थ्य भवन पर प्रदर्शन किया गया. दरअसल लंबे समय से अटकी पैरामेडिकल भर्तियों की विज्ञप्ति की मांग को लेकर बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से यह प्रदर्शन किया (Youth demand recruitment of bharti on paramedical posts) गया. महासंघ की ओर से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि सरकार भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं करती है, तो बेरोजगारों की ओर से आंदोलन किया जाएगा.
बेरोजगार सोमवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले स्वास्थ्य भवन पहुंचे. जहां लंबे समय से पैरामेडिकल की अटकी हुई भर्ती प्रक्रिया हो शुरू करने की मांग रखी. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि लंबे समय से पैरामेडिकल की रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन और ईसीजी भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग बेरोजगार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया है. ऐसे में महासंघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 15 दिन के भीतर सरकार पैरामेडिकल से जुड़ी इन भर्तियों की विज्ञप्ति जारी नहीं करती है, तो समस्त बेरोजगारों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.