राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन, सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने सरकार को रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी भर्ती की विज्ञप्ति निकालने की मांग करते हुए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया (Youth demand recruitment of bharti on paramedical posts) है. महासंघ का कहना है कि यदि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को अब भी शुरू नहीं किया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Youth demand recruitment of bharti on paramedical posts
रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन, सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

By

Published : May 2, 2022, 5:07 PM IST

Updated : May 2, 2022, 11:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से सोमवार को स्वास्थ्य भवन पर प्रदर्शन किया गया. दरअसल लंबे समय से अटकी पैरामेडिकल भर्तियों की विज्ञप्ति की मांग को लेकर बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से यह प्रदर्शन किया (Youth demand recruitment of bharti on paramedical posts) गया. महासंघ की ओर से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि सरकार भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं करती है, तो बेरोजगारों की ओर से आंदोलन किया जाएगा.

बेरोजगार सोमवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले स्वास्थ्य भवन पहुंचे. जहां लंबे समय से पैरामेडिकल की अटकी हुई भर्ती प्रक्रिया हो शुरू करने की मांग रखी. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि लंबे समय से पैरामेडिकल की रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन और ईसीजी भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग बेरोजगार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया है. ऐसे में महासंघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 15 दिन के भीतर सरकार पैरामेडिकल से जुड़ी इन भर्तियों की विज्ञप्ति जारी नहीं करती है, तो समस्त बेरोजगारों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पैरामेडिकल भर्तियों की विज्ञप्ति की मांग को लेकर बेरोजगार का प्रदर्शन...

पढ़ें:Lab Assistant Recruitment 2022: प्रयोगशाला सहायक भर्ती की विज्ञप्ति जारी, 1012 पदों पर होगी भर्ती

पैरामेडिकल से जुड़े बेरोजगारों का कहना है कि लंबे समय से में भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कई बार सरकार और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से वार्ता भी की और भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग रखी गई. लेकिन अभी तक बेरोजगारों को रोजगार देने को लेकर सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. साथ ही बेरोजगारों का कहना है कि यदि सरकार इस मामले में कोई उचित कदम नहीं उठाती है, तो सरकार के खिलाफ आंदोलन पूरे प्रदेश में छेड़ा जाएगा.

Last Updated : May 2, 2022, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details