जयपुर.अग्नीपथ योजना को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल लगातार जारी है. मंगलवार को यूथ (Mashaal Procession in Jaipur) कांग्रेस की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया और अग्नीपथ योजना को वापस लेने की मांग रखी गई. यूथ कांग्रेस की ओर से मशाल जुलूस यूथ कांग्रेस मुख्यालय से कलेक्ट्रेट सर्किल तक निकाला गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ नारेबाजी की.
Agnipath Scheme : योजना के खिलाफ हल्ला बोल, यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस...
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार आक्रोश (Mashaal Procession in Jaipur) देखने को मिल रहा है. इसके विरोध में जगह-जगह कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. इसी के तहत अग्निपथ योजना के खिलाफ मंगलवार को जयपुर में यूथ कांग्रेस की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया.
जयपुर में अग्निपथ स्कीम के विरोध में मशाल जुलूस
अग्निपथ योजना को लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया है. फौज की भर्तियों में किसी तरह की कोई छेड़छाड़ युवा बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आज देश भर का युवा इस योजना का विरोध कर रहा है, खासकर वे युवा जो लंबे समय से सेना भर्ती को लेकर तैयारियां कर रहे हैं. ऐसे में सरकार अपनी इस स्कीम को वापस ले, नहीं तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.