जैसलमेर.रक्षाबंधन के त्योहार पर सीएम अशोक गहलोत सहित उनके तमाम विधायकों और मंत्रियों ने जैसलमेर में ही इस पर्व को मनाया. जिले के होटल सूर्यगढ़ में महिला विधायकों ने मुख्यमंत्री गहलोत की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे और उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह मिठा किया.
गहलोत सरकार ने जैसलमेर में मनाया रक्षाबंधन जिसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी महिला विधायकों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई. इस मौके पर कई विधायकों की बहनें भी होटल सूर्यगढ़ और होटल गोरबंद पैलेस पहुंची. जहां उन्होंने अपने भाईयों को राखी बांध उनकी मंगलकामना की.
पढ़ें-मुख्यमंत्री बहुमत की बात कर रहे, लेकिन सचिवालय की बजाय होटलों में है 'सरकार' : अर्जुन राम मेघवाल
जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे की बहन ने भी होटल में आकर उन्हें राखी बांधी. इस मौके पर विधायक धनदे की बेटी और पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सहित अन्य विधायकों जो अपने घर से दूर हैं उनकी कलाई पर राखी बांधी. वहीं, रक्षाबंधन के पर्व पर विधायक राजकुमार रोत, प्रशांत बैरवा सहित कई विधायकों की बहनें भी होटल सूर्यगढ़ पहुंची और राखी बांधी.
इस दौरान कई मुस्लिम विधायकों की कलाई पर भी महिला विधायकों ने राखी बांधी. ऐसे में कहा जा सकता है कि गहलोत समर्थक विधायकों ने इस बार की राखी सूर्यागढ़ की किलेबंदी के बीच मनाई. लेकिन कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि ये बाड़ेबंदी बिल्कुल नहीं है, जिनके रिश्तेदार यहां आना चाहते थे उनके लिए कोई प्रतिबंध नहीं था. उन्होंने कहा कि उनकी बहन ने भी यहां होटल आकर उन्हें राखी बांधी है.