जयपुर.राजधानी के वैशाली नगर थाने में रविवार दोपहर एक महिला ने खुद पर तेल उड़ेल आत्मदाह का प्रयास किया.इसी दौरान आग बुझाने का प्रयास करने वाले एक पुलिसकर्मी का हाथ भी झुलस गया.घटना के बाद महिला को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसके बाद आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .
पुलिस थाने में दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई खुद को आग,उपचार के दैरान महिला की हुई मौत पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली, 5 घंटे की मशक्कत के बाद वापस परिजनों खुद का बच्चा
बताया जा रहा है कि महिला ने वैशाली नगर थाने में दुष्कर्म का एक मामला दर्ज करवाया था और उस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं किए जाने से दुखी होकर महिला ने आत्मदाह का कदम उठाया. वैशाली नगर थाना परिसर में आत्मदाह का प्रयास करने वाली 35 वर्षीय महिला ने 5 अप्रैल को अपने एक परिचित रविंद्र सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के बाद भी वैशाली नगर थाना पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते पीड़िता ने रविवार को थाने पहुंच खुद पर तेल उड़ेल आग लगा ली थी.
पढ़ें- जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल
महिला को आग की लपटों से घिरा देख वैशाली नगर थाने के सिपाही अमर सिंह ने आग बुझाने का प्रयास किया और इस दौरान उसका भी एक हाथ झुलस गया. आग पर काबू पाने के बाद महिला को 108 एंबुलेंस के जरिए एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. जहां बर्न वार्ड में पीड़िता का इलाज चल रहा था और आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.पीड़िता 80% तक झुलस चुकी थी और उसकी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं थाने में महिला द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने के मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी सामने आकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.