कालवाड़ (जयपुर). कमिश्नर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत 510ग्राम मादक पदार्थ अफीम के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. जयपुर एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा के निर्देश द्वारा सीएसटी टीम जयपुर कमिश्नरेट के पुलिस निरीक्षक लखन सिंह खटाना उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसी के तहत सीएसटी टीम के सहायक उप निरीक्षक दीपक त्यागी कॉन्स्टेबल चंद्रभान द्वारा भांकरोटा थाना क्षेत्र में 7 अक्टूबर मादक पदार्थों पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी महिला से 510 ग्राम मादक पदार्थ अफीम बरामद कर महिला को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ेंःप्रदेश में 12 अक्टूबर से एंबुलेंस सेवा हो सकती है ठप
वहीं, भांकरोटा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह बताया कि जयपुर कमिश्नर द्वारा सीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी महिला भंवरी देवी (31) निवासी बाड़मेर को हाल ही में सिरसी रोड श्याम जी के मंदिर के सामने थाना भांकरोटा के पास उसके कब्जे से 510 ग्राम मादक पदार्थ अफीम बरामद करी.
वहीं टीम ने कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि चित्तौड़गढ़ से सस्ती दरों खुद खरीद कर ला कर बेचती थी. मादक पदार्थ अफीम की कीमत एक लाख पच्चीस हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीद कर थाना क्षेत्र में दो लाख रुपए के अंदर बेच देती थी. आरोपी महिला ने भांकरोटा थाना क्षेत्र में सब्जी की दुकान का ठेला चलाती है. उसी की आड़ में मादक पदार्थ भी सप्लाई करती थी. वहीं आसपास के लोगों से संपर्क कर मादक पदार्थ की सप्लाई करती थी.