जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने उपभोक्ता संघों पर पेंशनर्स के लिए दवाएं उपलब्ध नहीं होने पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और नरेन्द्र सिंह की खंडपीठ ने यह आदेश अवधेश उपाध्याय की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
पेंशनर्स को उपभोक्ता संघों पर क्यों नहीं मिल रही दवाएं : राजस्थान हाईकोर्ट - उपभोक्ता संघ
राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है, कि उपभोक्ता संघों पर पेंशनर्स को दवाएं उपलब्ध क्यों नहीं कराई जा रही.
याचिका में कहा गया कि राजस्थान मेडिकल परिचर्या नियम के अनुसार पेंशनर्स उपभोक्ता संघ की दुकानों से मेडिकल डायरी में लिखी दवाओं को मुक्त प्राप्त करने का अधिकारी है. जबकि बजट की कमी के चलते इन दुकानों पर अधिकांश दवाएं उपलब्ध नहीं होती और दुकानदार दवा के बजाए एनएसी दे देता है.
पढ़ेंःभाजपा से गठबंधन हुआ तो समझ लेना वसुंधरा राजे की नहीं चली : हनुमान बेनीवाल
इसके चलते पेंशनर्स को मजबूरी में निजी दुकानों से मंहगी दवाएं लेनी पड़ती है. पेंशनर्स के पास इतना पैसा नहीं की वह इन दवाओं को खरीद सके. वहीं यदि वह दवा खरीद भी लेता है तो सरकार उसके पैसे का पुनर्भरण लंबे समय तक नहीं करती है.