जयपुर.राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही में बजट अभिभाषण पर सत्ता और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई. इस दौरान विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर कई आरोप लगाए तो वहीं, सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के कई सवालों का जवाब दिया.
वसुंधरा राजे को बंगला आवंटित करने पर संयम लोढ़ा ने उठाए सवाल
प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सरकारी बंगला आवंटित किए जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सदन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी नेता प्रियंका गांधी का ये घर खाली करवा दिए और आप लोग हैं कि बीजेपी नेताओं को कोठियां आवंटित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःपूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सरकारी बंगला आवंटित करने पर निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सत्ता पक्ष पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग प्रियंका गांधी को घर से बाहर निकाल रहे हैं और आप लोग इनको यहां कोठियां दे रहे हैं. सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए संयम लोढ़ा ने कहा कि आप लोग जाग नहीं रहे हैं, आप लोग उन लोगों को ओबलाइज कर रहे हैं, जिसने आपकी नेता का मकान खाली करवाया. क्या अधिकार बनता है इनकी कोठी का? इस मामले पर सदन में लगातार हंगामा होता रहा.
अपने ही सरकार के मंत्री से नाखुश नजर आए कांग्रेस विधायक अमीन खान
राजस्थान विधानसभा में शिव से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमीन खान ने शिक्षा मंत्री का नाम लिए बगैर नाराजगी में यहां तक कह दिया कि मंत्रियों के पास फर्नीचर और आराम करने का इतना नहीं होना चाहिए कि एक विधायक को मंत्री 2 दिन तक मुगालते में रखता है कि उसकी तबीयत खराब है. यह क्या मंत्री गरीब आवाम को निहाल करते होंगे.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में जनप्रतिनिधियों ने उठाए ये अहम मुद्दे...
दरअसल, राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री के बजट भाषण पर भाग लेते हुए कांग्रेस विधायक अमीन खान ने कहा कि मेरे गांव में मॉडल स्कूल है, उसमें दूसरे मॉडल स्कूल से बचे कम थे, लेकिन रिजल्ट हमारे स्कूल में सबसे अच्छा गया, लेकिन तीन विषयों के टीचर कभी नहीं रहे. इस मामले को लेकर मैं शिक्षा मंत्री से 10 बार मिला और शिकायत की, तो डायरेक्टर एजुकेशन में बतौर पनिशमेंट के एक प्रिंसिपल लगा दिया, उसने वहां जाकर यह षड्यंत्र करते हुए 100 से ज्यादा टीसी बच्चों की काट दी. इसका मतलब वह मॉडल स्कूल को बंद करना चाहता था. मैं शिक्षा मंत्री के पास इसकी शिकायत लेकर गया, तो कुछ लोगों ने कहा कि दफ्तर वाले लोगों से टाइम का पूछो, दफ्तर वालों को पूछा तो उन्होंने कहा साहब की तबीयत खराब है. यह देश गरीब है और यह गांधीवादी देश है इन मंत्रियों के पास भी बहुत ज्यादा फर्नीचर आराम और मौज करने का नहीं होना चाहिए.
कांग्रेस यह याद रखे कि मोदी के बाद योगी तैयार हो रहा हैः विट्ठल अवस्थी
राजस्थान विधानसभा में बजट अभिभाषण पर चर्चा में भाग ले रहे भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कांग्रेस में मोदी फोबिया होने की बात पर कहा कि जिस मोदी की आप लोग बात कर रहे हैं, वह 5 साल सत्ता में रहने के बाद दोबारा जब सत्ता में आया तो पूर्ण बहुमत से आया और आगे भी अगले लोकसभा चुनाव में मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और कांग्रेस यह याद रखे कि मोदी के बाद योगी तैयार हो रहा है और अगले 30-40 साल तक भाजपा ही राज करेगी.