राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभाः किसी ने कहा- मोदी फोबिया तो किसी ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल...

राजस्थान विधानसभा में आज की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही. प्रश्नकाल से शुरू हुई कार्यवाही शून्यकाल तक जाते-जाते सत्ता और विपक्ष के बीच नोकझोंक में बदल गई. सत्ता पक्ष ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा तो वहीं विपक्ष ने भी सत्ता पक्ष पर पंचायती राज व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया. इन सबके बीच कांग्रेस विधायक ने अपने ही सरकार के मंत्री से नाराजगी जाहिर की और उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. आइए जानते हैं कि आज की कार्यवाही में किन-किन मुद्दों पर बात हुई.

राजस्थान विधानसभा कार्यवाही, Rajasthan Politics
राजस्थान विधानसभा कार्यवाही

By

Published : Mar 3, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 10:16 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही में बजट अभिभाषण पर सत्ता और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई. इस दौरान विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर कई आरोप लगाए तो वहीं, सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के कई सवालों का जवाब दिया.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

वसुंधरा राजे को बंगला आवंटित करने पर संयम लोढ़ा ने उठाए सवाल

प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सरकारी बंगला आवंटित किए जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सदन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी नेता प्रियंका गांधी का ये घर खाली करवा दिए और आप लोग हैं कि बीजेपी नेताओं को कोठियां आवंटित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःपूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सरकारी बंगला आवंटित करने पर निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सत्ता पक्ष पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग प्रियंका गांधी को घर से बाहर निकाल रहे हैं और आप लोग इनको यहां कोठियां दे रहे हैं. सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए संयम लोढ़ा ने कहा कि आप लोग जाग नहीं रहे हैं, आप लोग उन लोगों को ओबलाइज कर रहे हैं, जिसने आपकी नेता का मकान खाली करवाया. क्या अधिकार बनता है इनकी कोठी का? इस मामले पर सदन में लगातार हंगामा होता रहा.

निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा

अपने ही सरकार के मंत्री से नाखुश नजर आए कांग्रेस विधायक अमीन खान

राजस्थान विधानसभा में शिव से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमीन खान ने शिक्षा मंत्री का नाम लिए बगैर नाराजगी में यहां तक कह दिया कि मंत्रियों के पास फर्नीचर और आराम करने का इतना नहीं होना चाहिए कि एक विधायक को मंत्री 2 दिन तक मुगालते में रखता है कि उसकी तबीयत खराब है. यह क्या मंत्री गरीब आवाम को निहाल करते होंगे.

जनप्रतिनिधियों ने उठाए मुद्दे

यह भी पढ़ेंःराजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में जनप्रतिनिधियों ने उठाए ये अहम मुद्दे...

दरअसल, राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री के बजट भाषण पर भाग लेते हुए कांग्रेस विधायक अमीन खान ने कहा कि मेरे गांव में मॉडल स्कूल है, उसमें दूसरे मॉडल स्कूल से बचे कम थे, लेकिन रिजल्ट हमारे स्कूल में सबसे अच्छा गया, लेकिन तीन विषयों के टीचर कभी नहीं रहे. इस मामले को लेकर मैं शिक्षा मंत्री से 10 बार मिला और शिकायत की, तो डायरेक्टर एजुकेशन में बतौर पनिशमेंट के एक प्रिंसिपल लगा दिया, उसने वहां जाकर यह षड्यंत्र करते हुए 100 से ज्यादा टीसी बच्चों की काट दी. इसका मतलब वह मॉडल स्कूल को बंद करना चाहता था. मैं शिक्षा मंत्री के पास इसकी शिकायत लेकर गया, तो कुछ लोगों ने कहा कि दफ्तर वाले लोगों से टाइम का पूछो, दफ्तर वालों को पूछा तो उन्होंने कहा साहब की तबीयत खराब है. यह देश गरीब है और यह गांधीवादी देश है इन मंत्रियों के पास भी बहुत ज्यादा फर्नीचर आराम और मौज करने का नहीं होना चाहिए.

कांग्रेस यह याद रखे कि मोदी के बाद योगी तैयार हो रहा हैः विट्ठल अवस्थी

विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना.

राजस्थान विधानसभा में बजट अभिभाषण पर चर्चा में भाग ले रहे भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कांग्रेस में मोदी फोबिया होने की बात पर कहा कि जिस मोदी की आप लोग बात कर रहे हैं, वह 5 साल सत्ता में रहने के बाद दोबारा जब सत्ता में आया तो पूर्ण बहुमत से आया और आगे भी अगले लोकसभा चुनाव में मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और कांग्रेस यह याद रखे कि मोदी के बाद योगी तैयार हो रहा है और अगले 30-40 साल तक भाजपा ही राज करेगी.

यह भी पढ़ेंः'कांग्रेस याद रखे मोदी के बाद योगी तैयार हो रहा है, अगले 30-40 साल BJP ही राज करेगी'

पंचायती राज व्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली है सरकारः राजेंद्र राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

प्रदेश में आंदोलनरत नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचायत समितियों में चल रही आर्थिक खराब स्थिति का मामला राजस्थान विधानसभा में उठा. इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज प्रदेश में 11344 नवनिर्वाचित सरपंच, पंचायत समितियों के सामने धरना दे रहे हैं. 5 मार्च को सभी सरपंच जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना देंगे और 8 मार्च को राजस्थान विधानसभा में यह अनिश्चितकालीन पड़ाव डालेंगे तक सरकार क्या करेगी?

यह भी पढ़ेंःप्रदेश की गहलोत सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं का सत्यनाश कर दियाः राजेंद्र राठौड़

राठौड़ ने कहा कि सरकार ने केंद्र के जरिए मिले 2267 करोड़ रुपए में से 434 करोड़ खर्च कर दी है, लेकिन इसमें भी पंचायत समितियों को एक फूटी कौड़ी नहीं मिली. पिछले 2 साल से पंचायत समितियों के खाते में एक पैसा नहीं आया, जिससे ग्रामीण इलाकों में विकास का काम ठप पड़ा है.

बढ़ती महंगाई पर रफीक खान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान विधानसभा में विधायक रफीक खान ने केंद्र सरकार पर बोला हमला.

देश में बढ़ती महंगाई के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी का मुद्दा विधानसभा में बजट पर अभिभाषण के दौरान जमकर उठा. कांग्रेस विधायक रफीक खान ने देश में बढ़ रही महंगाई के इस मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर खरी खरी सुनाई. इतना ही नहीं रफीक खान ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि

यह भी पढ़ेंःमोदी सरकार पर बरसे रफीक खान, कहा- हम यूं ही सोते रहे तो ये फर्जीराष्ट्रवाद वतन बेच देंगे

''जो डलहौजी नहीं कर सका, वह हुक्मरान कर देंगे

कमीशन दे दो यह तो हिंदुस्तान को नीलाम कर देंगे

धरा बेच देंगे, गगन बेच देंगे, गलियां बेच देंगे, चमन बेच देंगे

हम अगर यूं ही सोते रहे तो यह फर्जी राष्ट्रवादी वतन को बेच देंगे''

Last Updated : Mar 3, 2021, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details