जयपुर.प्रदेश में पिछले 2 दिनों से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सीकर के फतेहपुर में तापमान में करीब 10 डिग्री तक की गिरावट देखी गई. सोमवार रात को सीकर के फतेहपुर का तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया था, तो वहीं इसकी तुलना में मंगलवार रात को तापमान 2.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
तापमान में 20 डिग्री की उछाल सीकर के पारे में भी 8 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली, कोटा में तापमान ने 5 डिग्री की छलांग लगाई. वहीं प्रदेश का एक मात्र पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू मंगलवार रात को सबसे ठंडा रहा. माउंट आबू का तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार की सुबह से ही पाली, फतेहपुर और श्रीगंगानगर में तेज घना कोहरा छाया रहा.
यह भी पढ़ेंः Exclusive : लोकसभा स्पीकर पर कांग्रेस विधायक का तंज, उनकी पत्नी को जेकेलोन अस्पताल में नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र
वहीं फतेहपुर में सुबह विजिबिलिटी 15 फीट ही रही. इससे सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे. दिन के तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में आधे दर्जन से अधिक शहरों का तापमान अभी भी 20 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है. लेकिन प्रदेश में अभी भी तेज शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही हवा में तेज ठंडक बनी हुई है. दिन में सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो दिन में सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो जयपुर का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है.
जयपुर में दिन का तापमान 22 डिग्री तो, रात का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान में कमी देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी...
मौसम विभाग की मानें तो विभाग ने में एक बार फिर प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर सहित कई जिलों में 17 जनवरी तक तेज घना कोहरा छाए रहने के साथ हल्की ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है.