राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिन के तापमान में लगाता बढ़ोतरी से बदला मौसम, फरवरी में ही अप्रैल जैसा मौसम

प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी से दिन में तेज धूप से लोगों को गर्मी सी महसूस होने लगी है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 30 डिग्री के आसपास या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है. आमजन को फरवरी में ही अप्रैल की गर्मी सताने लग गई है.

Temperature raised in the state, ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से अधिक
प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी

By

Published : Feb 20, 2021, 9:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के ज्यादार शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 30 डिग्री आसपास दर्ज किया जा रहा है. आमजन को फरवरी में ही अप्रैल वाली गर्मी का एहसास होने लगा है. इसके साथ ही बारिश बंद हो जाने से शीतलहर का प्रकोप भी कम हो गया है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी

पढ़ें:जागते रहो : QR कोड स्कैन करने जा रहे हैं...रुकिये, साइबर ठगों से सावधान रहें

मौसम विभाग की निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल राजस्थान के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से 2 से 3 डिग्री तक ज्यादा भी दर्ज किया जा रहा है. तापमान में हो रही बढ़ोतरी के साथ ही आमजन को अब गर्मी का कहर भी सताने लग गया है. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 5 से 7 दिन तक प्रदेश के अंतर्गत मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी का दौर देखा जाएगा. शर्मा ने बताया कि प्रदेश के गंगानगर हनुमानगढ़ जिले में आगामी 2 दिन तक हल्की से मध्यम दर्जे का कोहरा भी छाया रहेगा जिससे वाहन चालकों को परेशानी होगी.

प्रदेश में बढ़ रहे तापमान को लेकर भी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि 22 और 23 फरवरी के बाद फिर प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और न्यूनतम तापमान भी बढ़कर दो से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया जाएगा. बीते 1 सप्ताह से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राजधानी जयपुर में आज भी दिन का तापमान 30 डिग्री के करीब तक दर्ज किया गया है. वहीं ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो रात का तापमान बढ़कर 15 डिग्री के अधिक ही दर्ज किया जा रहा है. वहीं अब प्रदेश में हल्की गर्मी का दौर भी शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details