जयपुर.राजधनी जयपुर में मंगलवार शाम को 4 घंटे तेज बारिश हुई. जिसमें शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. इतना ही नहीं सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थित कन्वेंशन हॉल में भी बरसात का पानी भर गया. जिसे आपदा प्रबंधन की टीम ने बाद में खाली कराया. सचिवालय में नालों की साफ-सफाई नहीं होने की वजह से दो-दो फीट से अधिक पानी का भराव हो गया था.
बता दें कि जयपुर में मंगलवार शाम को शुरू हुई बारिश करीब 4 घंटे तक चली, तेज बारिश ने आम जनता को गर्मी से राहत दी. वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी लेकर आई. लेकिन 4 घंटे हुए इस बारिश ने सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी. जो उसने बरसाती पानी की निकासी को लेकर किए थे. नालों की साफ-सफाई नहीं होने की वजह से सड़कों पर पानी भर गया. यह आलम सचिवालय में भी देखने को मिला. जहां पर पानी के बहाव क्षेत्र में साफ-सफाई नहीं होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाई और सचिवालय परिसर में 2 फ़ीट तक पानी भर गया. बरसात का पानी मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थित कन्वेंशन हॉल में पहुंच गया. जैसे ही इसकी सूचना सचिवालय प्रशासन को लगी उसके बाद सभी अलर्ट हो गए.