जयपुर. वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया राजस्थान रूबल शेखावत ने सोमवार को जयपुर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन डिजाइन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फैशन और इंटीरियर डिजाइन के स्टूडेंट्स से इंटरेक्शन किया. इंटरेक्शन में स्टूडेंट ने रूबल शेखावत से अपने इनोवेटिव आइडियाज और रचनाएं शेयर की. कीर्यक्रम में वर्तमान में फैशन डिजाइनिंग के बढ़ते स्कोप को लेकर भी (Fashion Event at INIFD jaipur) चर्चा की गई.
मिस इंडिया राजस्थान रूबल शेखावत ने (Rubal shekhawat visited INIFD in jaipur) बताया कि छात्रों को भविष्य का डिजाइनर बनना है तो उसके लिए नियमित डिजाइन की शिक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट और एंपावरिंग युवाओं को सबसे तेजी से बढ़ते डिजाइन इंडस्ट्री में शामिल होने के लिए हर स्तर की जानकारी होना जरूरी है. इस इंडस्ट्री में शॉर्टकट का कोई फार्मूला नहीं, स्टूडेंट को अपनी मेहनत पर विश्वास होना चाहिए. इंस्टीट्यूट की निर्देशक कमला पोद्दार ने कहा कि आईएनआईएफडी दुनिया का पहला फैशन इंस्टीट्यूट है जिसने दुनिया के दो प्रमुख फैशन कैपिटल्स में स्टूडेंट्स के कलेक्शन का प्रदर्शन किया है.
Fashion Event at INIFD Jaipur: मिस इंडिया राजस्थान 2022 रूबल शेखावत ने किया आईएनआईएफडी का दौरा
सोमवार को वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया राजस्थान रूबल शेखावत ने जयपुर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन डिजाइन का दौरा (Fashion Event at INIFD jaipur) किया. इस दौरान उन्होने बच्चों के इनोवेटिव आईडियाज लेते हुए उनके साथ इंटरेक्शन किया.
उन्होंने बताया कि आईएनआईएफडी की ओर से न्यूयॉर्क के न्यूयॉर्क फैशन वीक सीजन 5 और लंदन के लंदन फैशन वीक सीजन 7 में स्टूडेंट्स के कलेक्शन का प्रदर्शन किया गया था. साथ ही एनआईएफडी फैशन वीक इंडिया में भी लगातार 31 सीजनों में डिजाइन को शोकेस करता आया है. उन्होंने कहा कि आईएनआईएफडी फेमिना मिस इंडिया 2022 भारत में सबसे ग्लैमरस नेशनल ब्यूटी पेजेंट उप प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में विजेता आईएनआईएफडी मिस टैलेंटेड को सेश पहनाएगा.
राजधानी जयपुर में भी राज्य के अनेक हिस्सों से आए युवाओं को फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए आते हैं. इस तरह के एग्जिबिशन और मॉडल से इंटरेक्शन युवाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. पहले युवाओं को फैशन लाइन में आने के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब प्रदेश में भी इस तरह के प्लेटफार्म मौजूद है, जहां फैशन इंडस्ट्री से जुड़े युवाओं को फैशन डिजाइनिंग के साथ अच्छे करियर ऑप्शन भी दिए जाते हैं.