जयपुर. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के माध्यम से धन संग्रह किया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये विश्व का सबसे बड़ा निधि समर्पण अभियान होगा. इसके लिए रविवार को अम्बाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर के स्वास्तिक भवन में आयोजित प्रान्त प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत अभियान प्रमुख व विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजाराम ने स्वयंसेवकों को धन संग्रह और जनसंपर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी. वहीं, प्रान्त अभियान प्रचार-प्रसार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया कि राजस्थान के प्रत्येक राम भक्त परिवार से संपर्क कर धन संग्रह करने के लिए 15 जनवरी से 15 फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा.
पढ़ें:Good News: नये साल से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ जैसलमेर, व्यवसायियों के खिले चेहरे
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजाराम ने स्वयंसेवकों को बताया कि निधि समर्पण राशि के अंतर्गत 10,100 रुपये के कूपन तैयार किए गए हैं. इसके अलावा अधिक राशि देने वाले राम भक्त चेक या रसीद बुक के माध्यम से पैन नंबर के साथ दे सकेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने बताया कि निधि समर्पण अभियान का उद्देश्य समस्त हिंदू समाज को भव्य राम मंदिर निर्माण से सीधे जोड़ना है, इसलिए इस अभियान को लेकर विस्तृत योजना बनाई गई है और जयपुर प्रांत ही नहीं अपितु संपूर्ण राजस्थान में प्रत्येक सनातन घर तक स्वयं सेवक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के कार्यकर्ता के तौर पर संपर्क करेंगे. 30 दिन चलने वाले अभियान में संग्रहित निधि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को भेजी जाएगी.