जयपुर. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) के बिगड़े बोल का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो नगर निगम के अधिकारी को अपशब्द कहते हुए निकालने की नसीहत दे रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि गरीब का पानी बंद नहीं होगा, फिर चाहे कितना ही बड़ा अधिकारी क्यों ना हो उसे भगा दूंगा.
पढ़ें- बाल-बाल बचेः धौलपुर में टोल कर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास...VIRAL VIDEO
हेरिटेज नगर निगम की पशु प्रबंधन शाखा अवैध पशु डेयरी मालिकों को नोटिस जारी कर रही है. नोटिस में दी गई समयावधि पूरी होने की स्थिति में संबंधित पर कार्रवाई करते हुए बिजली और पानी के कनेक्शन काट रही है, लेकिन निगम की ये कार्रवाई शायद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को रास नहीं आ रही.
यही वजह है कि उन्होंने कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को भगाने तक की बात कह डाली. निगम की कार्रवाई की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों से खाचरियावास ने कहा कि 'कोई होगा कमलेश जी, गरीब का पानी बंद नहीं होगा, मैं भगा दूंगा कोई कितना ही बड़ा अधिकारी क्यों न हो, मैं फिर कह रहा हूं.'
बता दें कि उच्च न्यायालय ने निगम को आदेशित किया है कि कोर्ट कमिश्नर द्वारा चिन्हित जयपुर शहर में चल रही अवैध पशु डेयरियों पर कार्रवाई की जाए. इसके लिए उच्च कमेटियों की ओर से जेवीवीएनएल और पीएचईडी को निर्देशित किया गया था कि संबंधित अवैध पशु डेयरी मालिकों के विरुद्ध बिजली-पानी के कनेक्शन विच्छेद किया जाना सुनिश्चित कराएं.