राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस के नेता वोट बैंक की राजनीति कर गरीबों की भावनाओं का मजाक बना रहे हैं: वसुंधरा राजे

जरूरतमंदों को राशन वितरण करते समय बेंगू से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर सियासत गर्म हो रही है. भाजपा नेता विधायक और मुख्यमंत्री को लगातार घेर रहें है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीच कर विधायक बिधूड़ी पर कटाक्ष किया है.

वसुंधरा राजे का ट्वीट, Vasundhara Raje tweet, राजेंद्र बिधूड़ी पर ट्वीट
वसुंधरा राजे का ट्वीट

By

Published : Apr 19, 2020, 4:42 PM IST

जयपुर.कोरोना संकट के बीच सरकारी राशन वितरण के दौरान वायरल हुए बेंगू से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी के विवादित वीडियो पर सियासत गर्म है. भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस विधायक को घेरना शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट के जरिए विधायक राजेंद्र बिधूड़ी पर कटाक्ष किया है.राजे ने कहा कि कांग्रेस के नेता वोट बैंक की राजनीति कर गरीबों की भावनाओ का मजाक बना रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है.

ये पढ़ेंःराज्य सरकार के इंतजाम नाकाफी हैं और संकीर्णता से भरे हुए हैं, इसी का कर रहे विरोधः राजेंद्र राठौड़

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए लिखा कि जनता की तकलीफों का अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है. लॉक डाउन जैसे कठिन समय में जहां एक और प्रदेश के लोग राशन के लिए तरस रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता वोट बैंक की राजनीति कर गरीबों की भावनाओं का मजाक बना रहे हैं जो बेहद शर्मनाक है.

वसुंधरा राजे ने अपने ट्विटर पर विधायक राजेंद्र विधूड़ी का वायरल हुआ वीडियो भी जारी किया..जिसमें वे राशन वितरण के दौरान पूछ रहे हैं कि मोदी अच्छे हैं या गहलोत और जब एक महिला ने मोदी का नाम लिया तो, उन्होंने उस महिला को राशन छोड़कर चले जाने की नसीहत तक दे डाली. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं ने सोशल मीडिया और ट्विटर के जरिए इस मामले में प्रदेश सरकार पर हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details